इस Blogger Series में आगे बढ़ते हुए आज मैं आपको blogger के साथ कैसे एक एक step को ध्यान में रखते हुए और हर चीज की अपनी importance क्यों है इस पर बात करेंगे और साथ ही साथ आपको एक blog भी बना कर दिखाऊंगा । हम आगे इसी blog पर काम करेंगे सारे blogger features को इस पर apply करेंगे तोह देखते जाओ एक simple सा blog किस तरह एक professional blog बनता हैं ।
Basic Requirements
सबसे पहले जैसा आपको बता चूका हु पहले भी की Blogger एक Google की ही सर्विस है तोह जाहिर है आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए एक Google account की जरुरत पड़ेगी । आप अपने Gmail account को यहाँ use कर सकते है sign up करने के लिए । अगर आपका कोई Google account नहीं है तोह आप नया अकाउंट बना सकते है । नया account बनाने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे
Google account बनाने के लिए click करे !
अब Blogger की official website पर जाये और Google account के साथ login करे ।
Blogger के लिए यहाँ click करें !
अगर आप पहली बार Blogger का इस्तेमाल कर रहे है तोह एक welcome screen के साथ आपको कुछ इस तरह का पेज open होगा।

जैसा की आप देख सकते हो सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए title देना होता हैं ज्यादा तर cases में आप अपने blog के नाम को ही title बनाते हैं बस थोडासा अपने ब्लॉग के काम को दर्शाते हुए जैसे की मान लीजिये हम एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं जहाँ आप अपनी हिंदी में लिखी हुई कहानियां share करना चाहते है तोह मैं इस blog को कुछ इस तरह title दे सकता हूँ – Great Hindi Stories – Daily Unique Hindi Stories
इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए कोई address देना होता है जिसे हम आम तोर पर domain name बोलते हैं domain name हमेशा यूनिक होना चाहिए मतलब ये address किसी और के पास नहीं होना चाहिए कई बार आपको अपना मन पसंद नाम नहीं मिल पता तोह कोई बात नहीं आप उससे मिलता जुलता कोई और भी नाम अपने Blog के लिए चुन सकते हैं जैसे की greathindistories.blogspot.com ये domain available नहीं है तोह मैं इससे मिलता जुलता एक नाम ये रख सकता हूँ – thegreathindistory.blogspot.com इसी नाम से इंटरनेट पर आपका Blog आसानी से देखा जा सकता हैं।
अब आप कोई भी default theme select कर सकते हैं या फिर Blogger आपके लिए ये खुद कर देगा theme का मतलब यहाँ आपके blog की डिज़ाइन से हैं जिसे हम बाद में अपने according change भी कर सकते हैं ।

इस तरह से आप आपका ब्लॉग इंटरनेट पर बन जायेगा ये बहुत बेसिक सा step हैं और ब्लॉग्गिंग यहाँ से अब शुरू होती हैं आगे और भी चीजों के बारे में बात करेंगे जैसे post, category or भी बहुत कुछ अभी के लिए आप अपने blog का homepage देख सकते हैं जो भी आपने डाला हो जैसे की मेरा Blog address हैं – https://thegreathindistory.blogspot.com/
किसी भी तरह के problem के लिए नीचे comment कर सकते है या फिर अपने suggestions , feedback मुझे जरुरु बताये ।